शरीर(Body) में आयरन (Iron) की कमी के लक्षण व संकेत
अगर किसी व्यक्ति के शरीर में आयरन की कमी हो जाए, तो इससे उसे कई परेशानियां हो सकती हैं। दिन भर थकान और किसी काम में मन न लगना भी कहीं न कहीं इस बात का इशारा हो सकता है कि व्यक्ति के शरीर में पर्याप्त मात्रा में आयरन नहीं हैशरीर में आयरन की कमी यानी आयरन डेफिशियंसी के लक्षण इसकी गम्भीरता पर निर्भर करते हैं। अगर यह रोग अधिक गम्भीर न हो, तो इसके लक्षण नजर भी नहीं आते। जब इसके संकेत और लक्षण सामने आते हैं, तो यह सामान्य से लेकर गम्भीर हो सकते हैं। आयरन डेफिशिएंसी अनीमिया के कई लक्षण सभी प्रकार के अनीमिया में नजर आते हैं
अनीमिया के लक्षण और संकेत
2.इसके साथ ही आपका शरीर जिन लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण करता है, उनमें भी सामान्य से कम हीमोग्लोबिन होता है। हीमोग्लोबिन लाल रक्त कोशिकाओं में मौजूद आयरन से भरपूर प्रोटीन होता है। यह लाल रक्त कोशिकाओं को फेफड़ों से शरीर के अन्य भागों में ऑक्सीजन पहुंचाने में मदद करता है।
5.नवजात शिशुओं और बढ़ते बच्चों में अनीमिया के लक्षणों में भूख में कमी, धीमा विकास और व्यवहारगत समस्यायें हो सकती हैं।
7.इसकी कमी के कारण डायरिया हो सकता है. कई बार कब्ज जैसी समस्याएं होने लगती है. बिना किसी काम के थकान होने लगती है. कई बार चलने में भी कठिनाइयां आने लगती है. और इससे कई बार आदमी इतना बीमार हो जाता है. कि उसकी मृत्यु तक हो जाती है यानी अगर सीधे तौर पर कहा जाए तो विटामिन बी12 की कमी के कारण मनुष्य की मौत तक हो सकती है.
QUICK BITES
- आयरन डेफिशियंसी के लक्षण इसकी गम्भीरता पर करते हैं निर्भर।
- आयरन की कमी से व्यक्ति को थकान का अहसास होता रहता है।
- सिर दर्द और सांस उखड़ना भी इस बात का करता है इशारा।
- शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं की हो जाती है कमी।